सितम्बर 30, 2025 6:34 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

 

दिल्‍ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने शाहदरा से तीन करोड़ रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस के अनुसार, राजधानी में इस संबंध में कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए।

 

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार लैपटॉप और एक पेटीएम पीओएस मशीन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान क्रिप्टोकरेंसी-आधारित लेनदेन और विदेशी संपर्क पाए गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे जांच जारी है और डिजिटल सबूतों का विश्‍लेषण किया जा रहा है।