मई 19, 2025 8:01 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने एनसीईआरटी की नकली किताबों को छापने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की नकली किताबों को छापने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मीडिया से बातचीत में शाहदरा के उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहदरा के मंडोली रोड इलाके में इन किताबों की अवैध बिक्री हो रही है।

 

 

इस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने छापेमारी की और लगभग एक लाख 70 हज़ार नक़ली किताबों को ज़ब्त किया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख रूपए से अधिक है।