दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नकली दवा विनिर्माण कारखाने का भंडाफोड़ करके दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली में संवाददाताओं को पुलिस अपराध शाखा के उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि आरोपी सुपरिचित ब्रांड के अंतर्गत नकली दवाओं के विनिर्माण और वितरण में संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात हजार पांच सौ से अधिक नकली मरहम जब्त किया है। इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साढ़े तीन सौ किलोग्राम से अधिक नकली मलहम और 22 हज़ार खाली ट्यूब भी ज़ब्त किए गए।
Site Admin | दिसम्बर 14, 2025 5:48 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नकली दवा विनिर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया