दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में 155 मामले दर्ज किए हैं। दिल्ली में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने राजधानी के विभिन्न जिलों में छापेमारी की।
इसमें 16 हजार लीटर से अधिक शराब, 12 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ, एक करोड़ से अधिक की नकद राशि और 37 किलो चांदी जब्त की।
पुलिस ने बताया है कि निवारक कार्रवाई और आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत 6,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।