दिल्ली पुलिस ने आज अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। श्री गोयल ने बताया कि इन आरोपियों को राजधानी के सराय काले खां से गिरफ्तार किया गया।