दिल्ली पुलिस ने अप्रैल माह में राजधानी के द्वारका क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे नौ विदेशी नागरिकों को निर्वासन के लिए भेजा दिया है। एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह विदेशी नागरिक नाइजीरिया और उजबेकिस्तान के हैं। उन्होंने बताया कि यह विदेशी नागरिक वैध वीज़ा के बिना भारत में समय से अधिक रहे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें विदेशी पंजीकरण कार्यालय के समक्ष पेश किया जिन्होंने उनके निर्वासन का आदेश दिया है। इन्हें अभी डिटेंशन सेंटर पर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस की अन्य इकाइयां मिलकर मार्च के महीने से खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थे।
Site Admin | मई 2, 2024 7:49 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने अप्रैल माह में राजधानी के द्वारका क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे नौ विदेशी नागरिकों को निर्वासन के लिए भेज दिया है
