अप्रैल 17, 2024 7:45 अपराह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस ने अंतर्राज्‍य ड्रग सिंडिकेट के एक मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार किया है

दिल्‍ली पुलिस ने अंतर्राज्‍य ड्रग सिंडिकेट के एक मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्‍ली पुलिस ने इस सिंडिकेट के छह लोगों को गिरफ्तार किया था। दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल के उपायुक्‍त मनोज ने बताया कि मुख्‍य आरोपी युसुफ आजम के पास से लगभग 7 लाख के ट्रामाडोल के कैप्‍सूल बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में आठ करोड़ रूपये है। उन्‍होंने बताया कि आरोपी उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है।