जुलाई 10, 2025 7:19 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्‍कर गिरोह का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्‍कर गिरोह का पर्दाफाश किया और इसके प्रमुख संचालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली का रहनेवाला है जो पहले अवैध शराब बेचता था।  इस बीच, आरोपी एक व्‍यक्ति के संपर्क में आया जिसके बाद उसने मादक पदार्थ की तस्‍करी शुरू कर दी।  पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच जारी है और दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्‍करी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला