मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2023 7:46 अपराह्न | दिल्ली पुलिस- आतंकवादी

printer

दिल्‍ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार किया

दिल्‍ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आज दक्षिणी दिल्ली में जैतपुर से संदिग्‍ध आईएसआईएस आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार किया। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए को इसकी तलाश थी और इस पर 3 लाख रूपये का ईनाम रखा था। शाहनवाज के अलावा 2 और अन्‍य वांछित  आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

दिल्‍ली पुलिस के विशेष आयुक्त एच एस ढालीवाल ने बताया कि शाहनवाज के ठिकाने से पाकिस्तान स्थित संचालकों की ओर से भेजे गए बम बनाने के सामान तथा अन्‍य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने अपने ठिकाने बनाने के लिए हुबली, धारवाड़ सहित दक्षिण भारत और गुजरात के अहमदाबाद में रेकी की थी।  पुलिस के अनुसार इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को आज सुबह अदालत में पेश किया गया। उन्‍हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।