दिल्ली पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड में अभियान चलाकर पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ के उपायुक्त अमित गोयल ने कहा कि ये आरोपी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ड्रग तस्करी में शामिल थे। इन आरोपियों के पास से दो किलो हेरोइन और एक किलो क्रूड हेरोइन जब्त की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है।
Site Admin | मई 7, 2024 12:18 अपराह्न
दिल्ली पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 5 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, 5 करोड़ से अधिक मूल्य के ड्रग्स बरामद
