सितम्बर 8, 2024 7:33 अपराह्न | Delhi

printer

दिल्‍ली पुलिस की विशेष शाखा ने शराब की तस्‍करी करने वाले तस्‍करों को, दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया  

 

 

    दिल्‍ली पुलिस की विशेष शाखा ने शराब की तस्‍करी करने वाले दो अंतरराज्‍यीय तस्‍करों को, दो अलग-अलग मामलों में राजधानी के द्वारका एक्‍सप्रेसवे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध शराब के लगभग साढे चार हजार क्‍वार्टर जब्‍त किए गए हैं, जिन्‍हें हरियाणा से दिल्‍ली में बिक्री के लिए लाया जा रहा था। इसके अलावा आपूर्ति में इस्‍तेमाल की जाने वाली दो कारें भी पुलिस ने जब्‍त की हैं। द्वारका जिला के अतिरिक्‍त पुलिस उपायुक्‍त निशांत गुप्‍ता ने बताया है कि जब्‍त की गयी शराब, केवल हरियाणा में बिक्री के लिए वैध है। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों को सर्विलांस के माध्‍यम से पकड़ा गया है। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही छह मामले दर्ज हैं।