दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने घोषित अपराधी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से सात पिस्तौल, 30 से अधिक जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। दिल्ली पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) प्रतीक्षा गोदारा ने बताया है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों गिरोह का नेटवर्क दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत सात राज्यों में फैला हुआ है और सभी अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
Site Admin | मई 10, 2024 9:31 अपराह्न
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने घोषित अपराधी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया
