दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय विभिन्न आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। विशेष शाखा ने इनके पास से कुल 10 पिस्तौल और 56 जिंदा कारतूस बरामद जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया है कि यह सभी अपराधी हत्या और जबरन वसूली की वारदातों में संलिप्त थे।