मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2025 10:19 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की टीमों ने 262 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किये जब्त, गृहमंत्री शाह ने कहा-सरकार तस्कर गिरोह को कर रही है ध्वस्त

 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार देश में अभूतपूर्व गति से मादक पदार्थ तस्‍करों के गिरोह को ध्वस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस के अन्‍तर्गत स्‍वापक नियंत्रण ब्यूरो- एनसीबी और दिल्ली पुलिस की टीमों ने नई दिल्ली में हाल ही में 262 करोड़ रुपये मूल्य के 328 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्‍त किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

यह दिल्ली में मेथाम्फेटामाइन की पकडी गई सबसे बडी खेप है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, गृह मंत्री ने बताया कि यह अभियान साबित करता है कि संबंधित विभाग, ​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने इस अभियान के लिए स्‍वापक नियंत्रण ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम को बधाई दी।

 

गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णायक कार्रवाई पिछले कुछ महीनों से खुफिया जानकारी और तकनीकी अवरोधों के आधार पर की गई अथक खोज का परिणाम है और यह बड़ी सफलता मिली।

 

मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस, सिंथेटिक मादक पदार्थ तस्‍करों के गिरोह और उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने पर एनसीबी की एकाग्रता को दर्शाता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला