दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रूपये ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की महिला सरगना को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा को भारत और नेपाल के पचास से अधिक पीड़ितों से उनके साथ हुई ठगी के बारे में शिकायत मिली थी।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) विक्रम के. पोरवाल ने बताया है कि ये गिरोह लगभग डेढ़ सौ लोगों के साथ धोखाधड़ी कर, चार करोड़ रूपये से अधिक धनराशि ठग चुका है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य कनाडा में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को अपना शिकार बनाते थे, और उनसे रूपये ठगने के बाद, अपना दफ्तर बंद कर, दूसरे शहर निकल जाते थे।
पुलिस ने गिरोह के पास से दो लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, तीन पासपोर्ट और नौकरी से संबंधित जाली दस्तावेज जब्त किए हैं।