सितम्बर 22, 2024 6:07 अपराह्न | Delhi Police Crime Branch

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक करोड़ 78 लाख रुपये कीमत की 357 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्‍त किए

 

 

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज एक अंतरराज्‍यीय मादक पदार्थ के गिरोह का पर्दाफाश कर एक करोड़ 78 लाख रुपये कीमत की 357 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्‍त किए। पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि ये आरोपी आंध्रप्रदेश और ओडिसा से मादक पदार्थ लाकर दिल्ली और एनसीआर में आपूर्ति करते थे। पुलिस ने बताया कि उन्‍होंने इस मामले में आपूर्तिकर्ता, प्राप्तकर्ता और तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।