दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच नाइजीरियाई आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में
इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के पास से कुल 151 ग्राम एम.डी.एम.ए, 40 नार्को गोलियां और 223 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। पुलिस से पूछताछ के बाद इन आरोपियों का अंतर्राष्ट्रीय संबंध और संगठित प्रकृति का खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।