नवम्बर 12, 2025 6:01 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज पश्‍चिमी दिल्‍ली में मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड किया

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज पश्‍चिमी दिल्‍ली में मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  पुलिस के अनुसार,  आरोपियों के पास से लगभग 3 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया  गया  हैं।  जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में  पंद्रह करोड़ रुपए हैं। पुलिस ने  आरोपियों के पास से दो स्कूटी और एक कार भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्‍करी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।