दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज 47 लाख रूपए के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया किया कि उन्हें एक विदेशी नागरिक ने इस गिरोह में भर्ती किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को एक टेलीग्राम समूह के माध्यम से आज खरीदें-कल बेचें जैसी स्टॉक ट्रेडिंग योजनाओं से ठगते थे। पुलिस ने बताया कि टॉम नाम का एक विदेशी नागरिक इस ठग गिरोह का मास्टरमाइंड है जिसके लिए पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
Site Admin | अक्टूबर 27, 2025 7:13 अपराह्न
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज 47 लाख रूपए के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का भंडाफोड़ किया