मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 6:01 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में रहने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया  

 दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में रहने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से 55 लाख रूपये की उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गई है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त सतीश कुमार ने  दी है। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के हैड कॉस्टेबल अश्विन को हेरोइन के बारें में एक गुप्त सूचना मिली थी और मामले की गंभीरता को देखते हुये ड्रग्स तस्करों को दबोचने के वास्ते पुलिस निरीक्षक अक्षय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने दक्षिण दिल्‍ली के मैदान गढी में सावधानीपूर्वक निगरानी के बाद दो नाइजीरियाई आरोपी 27 वर्षीय अरमिद और 40 वर्षीय सलीफ को पकड़ लिया और उनके पास से 55 लाख रुपये मूल्‍य की 550 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली हीरोइन बरामद की। हेरोइन बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

 

श्री कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास कोई वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं है। वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और ड्रग्स तस्करी की गतिविधियों में शामिल थे।