सितम्बर 21, 2025 6:30 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस की अपराधा शाखा ने दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से दो अवैध बांग्‍लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्‍होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज़ मांगे।

 

पुलिस ने आगे बताया कि दोनों अवैध प्रवासी कोई भी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में विफल रहे तथा उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों अवैध प्रवासियों की वीजा अवधि समाप्‍त हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के माध्यम से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।