दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 3 प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस कार्रवाई में 400 किलोग्राम से अधिक उच्च गुणवत्ता वाला मादक पदार्थ जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रूपए है। इसके अलावा पुलिस ने एक ट्रक और एक कार भी बरामद की है।