मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2023 7:41 अपराह्न | दिल्‍ली पुलिस-जाली नोट

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतरराज्यीय जाली भारतीय मुद्रा नोट गिरोह का पर्दाफाश किया

दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा ने एक अंतरराज्यीय जाली भारतीय मुद्रा नोट गिरोह का पर्दाफाश  किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत पांच प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वेब सीरीज 'फर्जी' से प्रेरित थे। आरोपियों से उच्च गुणवत्ता वाले जाली भारतीय मुद्रा नोट 19 लाख 74 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। इसके अलावा इस जाली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, वॉटरमार्क, लैमिनेटर, रसायन, स्याही सहित कच्चा माल और अन्‍य उपकरणों के साथ सिम कार्ड सहित मोबाइल हैंडसेट और तस्करी में इस्तेमाल की गई दो कारें जब्त की गई हैं। दिल्‍ली पुलिस अपराध शाखा के विशेष आयुक्‍त रविन्‍द्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्‍य हैं- नागौर, राजस्‍थान के शकूर मोहम्मद, शिवलाल और संजय गोदारा और डूंगरपुर राजस्‍थान के लोकेश यादव और हिमांशु जैन। शकूर अहमद और लोकश यादव को दिल्‍ली के अक्षरधाम के पास पकडा गया बाकी तीनों को अजमेर, राजस्‍थान में पकडा गया।