दिल्ली पुलिस का राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस की पूर्वी ज़िले की टीम ने छह अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बांग्लादेशी महिला को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी से उन्हें शहर के पहाड़गंज इलाके से पांच और बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला की वे बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रही थीं।
पुलिस के अनुसार विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय दिल्ली की सहायता से इनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई है।