मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2025 6:13 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस अकादमी के वज़ीराबाद परिसर में आज पासिंग आउट परेड का किया गया आयोजन

दिल्ली पुलिस अकादमी के वज़ीराबाद परिसर में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अकादमी के अनुसार इस परेड में कार्यकारी कैडर, बैच संख्या 124 के 1308 नवनियुक्त पुरुष कांस्टेबलों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण पूरा होने के अवसर पर की गयी और अब ये कांस्टेबल दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

 

 

अकादमी के अनुसार इन कॉन्स्टेबलों को नए आपराधिक कानूनों और साइबर अपराध से निपटने के उपायों में प्रशिक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त, विशेषज्ञों द्वारा संचालित विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनार के माध्यम से भी प्रशिक्षण शामिल है।