मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 7:30 अपराह्न

printer

दिल्ली: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, इस साल दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता पिछले वर्षों से बेहतर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस साल दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सिरसा ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में 200 से ज़्यादा दिन स्वच्छ वायु दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का एक्‍यूआई आज, कल की तुलना में केवल 6 अंक बढ़ा, जो दिल्‍ली की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रदूषण-रोधी उपायों की स्थिरता और प्रभावशीलता को दर्शाता है।
 
 
क्लाउड सीडिंग के बारे में भ्रांतियों का समाधान करते हुए, मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह तभी होता है जब बादल होते हैं। उन्होंने कहा कि बादलों के बिना क्लाउड सीडिंग वैज्ञानिक रूप से असंभव है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 27 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया है, 500 वर्ग मीटर से बड़े सभी निर्माण स्थलों की कड़ी निगरानी शुरू की है और इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े का विस्तार किया है।
 
 
उन्होंने पंजाब सरकार पर पराली जलाने की समस्या को रोकने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। श्री सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार की विफलता का झूठा विमर्श गढ़ा है।