दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में श्री सिरसा ने सभी विभागों को जम़ीनी स्तर पर काम में तेजी लाने, कूड़ा प्रबंधन को मजबूत करने और प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त निगरानी के आदेश दिए।
उन्होंने प्रदूषण मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम के गठन और आधुनिक उपकरणों की संख्या बढ़ाने तथा बिना पंजीकरण के चल रहे निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।
श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को प्रदूषण-मुक्त वातावरण में सांस लेने के हर संभव प्रयास कर रही है।