दिल्ली पर्यटन विभाग आज और कल गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस उत्सव में गैर-सरकारी संगठनों द्वारा कृष्ण भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, और स्वादिष्ट व्यंजनों और हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने जन्मोत्सव में आई दिल्ली निवासी सीमा से बात की जिन्होंने बताया कि उनकी बेटी इस उत्सव में नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।
Site Admin | अगस्त 17, 2025 7:35 अपराह्न
दिल्ली पर्यटन विभाग गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहा है कार्यक्रम
