न्यू अशोक नगर में नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के बीच सिंगल-पॉइंट सिक्योरिटी चेकिंग की शुरुआत की गई है। यह पहल दोनों परिवहन नेटवर्क के बीच इंटरचेंज करने वाले यात्रियों के लिए तेज़, आसान और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेगी। इस नई व्यवस्था के तहत न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच सफर करने वाले यात्रियों को अब केवल एक बार ही सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। दिल्ली मेट्रो से नमो भारत के माध्यम से मेरठ जाने वाले यात्रियों को इंटरचेंज के दौरान दोबारा सिक्योरिटी चेकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, नमो भारत से नोएडा की ओर जाने वाले मेट्रो यात्रियों को भी पुनः सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना होगा। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर भी एक फुट-ओवर ब्रिज की शुरूआत की गई है। जो कि दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
यह पहल आधुनिक शहरी परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सार्वजनकि परिवहन को अधिक सुविधाजनक और व्यावहारिक बनाएगी।