दिसम्बर 29, 2025 8:26 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे से दृश्यता बाधित, हवाई उड़ानों में देरी, मार्ग परिवर्तन या रद्द होने का अलर्ट जारी

दिल्ली और नोएडा में आज घने कोहरे से दृश्‍यता बाधित है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे ने कोहरे को देखते हुए अलर्ट और यात्रा परामर्श जारी किया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट की अद्यतन जानकारी के लिए सम्‍बंधित एयरलाइन से संपर्क करें। एयर इंडिया ने फ्लाइट ऑपरेशन में संभावित रुकावट के बारे में चेतावनी जारी की है। स्पाइसजेट ने भी अपने ताजा परामर्श में कहा है कि दिल्ली में सभी जाने और आने वाली उड़ानें खराब दृश्‍यता के कारण बाधित हो सकती हैं। यात्रियों से उड़ान की अद्यतन स्थिति मालूम करते रहने का अनुरोध किया गया है।