मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 21, 2024 5:53 अपराह्न

printer

राजधानी में नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया

 

    राजधानी में नेशनल बुक ट्रस्ट-एनबीटी के द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप तीन जून तक चलेगा। एनबीटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वसंत कुंज में चल रहे इस समर कैंप में भाग लेने के लिए एक हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चों के लिए 100 से अधिक रचनात्मक कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पाँच से चौदह वर्ष तक के बच्चों के लिए कहानी-वाचन, पेपर क्राफ्ट, कठपुतली का खेल, पत्र-लेखन, थियेटर, खिलौने बनाना, योग और खेल-खेल में विज्ञान शामिल है। इसके अलावा 9 से 14 वर्ष के बच्चों को करियर काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी और उन्हें साइबर सिक्योरिटी के प्रति भी जागरूक भी किया जाएगा।