मई 27, 2024 7:54 अपराह्न

printer

दिल्ली: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने दो स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की

  

दिल्ली में शनिवार को आम चुनाव के समाप्त होने के बाद, स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के लिए दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि मतदान के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार ये व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि अगले महीने की चार तारीख को होने वाली मतगणना के लिए पूरी तरह से सक्रियता बरती जा रही है।