लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद दिल्ली में 238 नामांकन वैध पाए गए हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 मई है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चार लोकसभा सीटों- पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से मैदान में हैं।
कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों- उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में आप और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं।दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण के अंतर्गत इस महीने की 25 तारीख को मतदान होगा। गौरतलब है कि चुनाव का परिणाम 4 जून को वोटों की गिनती के बाद जारी होगा।