दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन लोगों मारे गए और छह लोग घायल हो गए। यह हादसा आज तड़के 3 बजकर 38 मिनट पर हुआ। अग्निशमन विभाग ने कहा कि सुबह फोन कॉल से घटना की जानकारी मिलने पर 14 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ये दुर्घटना मूंग दाल भूनने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्नर में गैस की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइनों में रिसाव के कारण हुई। आग पर काबू पा लिया गया है।
Site Admin | जून 8, 2024 12:15 अपराह्न
दिल्ली: नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से तीन लोगों की मृत्यु, छह घायल
