मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 5:41 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम विद्यालय के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए आईआईएम भेजने का उद्देश्य उनकी योग्यता को और बढ़ाना है- शिक्षा मंत्री आतिशी

दिल्ली नगर निगम विद्यालय के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए आईआईएम भेजने का उद्देश्य उनकी योग्यता को और बढ़ाना है- शिक्षा मंत्री आतिशी

 

       दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय और शिक्षा मंत्री आतिशी ने आज भारतीय प्रबंधन संस्थान- आईआईएम अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे निगम के 48 विद्यालय प्रधानाचार्यों के एक और समूह से संवाद किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि निगम विद्यालय के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए आईआईएम भेजने का उद्देश्य उनकी योग्यता को और बढ़ाना है। वहीं, महापौर ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रधानाचार्यों ने जो सीखा है उसका इस्तेमाल वो निगम के विद्यालयों को बेहतर बनाने में करेंगे। डॉ. ओबरॉय ने कहा कि निगम का लक्ष्य है कि एमसीडी के विद्यालयों से पढ़ने वाले छात्र सभी क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करें।