दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नई दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। एमसीडी ने प्रदूषण नियंत्रण की चरणबद्ध कार्रवाई (जीआरएपी-IV) के दिशा-निर्देशों के चरण-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी 12 क्षेत्रों में 372 निगरानी दल तैनात किए हैं इसमें 1 हजार 295 अधिकारी शमिल हैं। ये टीमें खुले में कूड़ा जलाने, अवैध निर्माण और कचरा डंपिंग को रोकने और सड़कों पर धूल नियंत्रण को रोकने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।