दिल्ली नगर निगम ने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए राजधानी में अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है। निगम ने बताया कि पहली जनवरी से आज तक राजधानी के एक करोड़ 30 लाख से अधिक घरों में मच्छरों की जांच की गई हैं। इस दौरान 26 हजार से अधिक घर, इमारत और भूमि परिसरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया और उनका स्रोत पर ही समाधान किया गया है। इसके अलावा, लगभग दो लाख घर और इमारत में छिड़काव और फॉगिंग की गई है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि विभाग विभिन्न एजेंसियों और हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास पानी जमा ना होने दें। पानी की टंकियों और खुले पानी के बर्तनों को अच्छे से ढक कर रखें। इसके अलावा, सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर के पानी को खाली करके साफ करें।