मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 6:24 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम ने कहा – राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए महत्वपूर्ण क़दम उठाया जा रहे है

 

दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि राजधानी में वायु और धूल प्रदूषण से निपटने के लिए महत्वपूर्ण क़दम उठाया जा रहा है। एक विज्ञप्ति में निगम ने कहा कि सड़कों और खुले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। समर्पित निर्माण अपशिष्‍ट संग्रह स्‍थल स्‍थापित की जा रही है और इसके साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। निगम ने बताया कि सभी क्षेत्रों में 52 मकैनिकल रोड स्वीपर और 225 वाटर स्प्रिंकलर के माध्यम से बड़े पैमाने पर सफ़ाई और पानी का छिड़काव तेज कर दिया गया है। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए, शाहदरा क्षेत्र और नजफ़गढ़ क्षेत्र में आठ एमसीडी पार्किंग स्थलों पर इंटरलॉकिंग पेव ब्लॉक्स लगाए जा रहे हैं। धूल प्रदूषण से निपटने के लिए कच्ची सड़कों, टूटी सड़कों और गड्ढों का रखरखाव तथा मरम्मत की जा रही है साथ ही विभिन्न सड़कों पर मोबाइल एंटी-स्मॉग गन भी लगायी गई है।

निगम ने कहा है कि अप्रैल 2023 से इस साल फरवरी तक एक लाख बाइस हजार से अधिक पेड़ और तीन लाख से अधिक झाड़ियां लगायी गई। जिससे वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिली।