मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 5:33 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन द्वारा आज ‘कूड़े से आज़ादी अभियान’ का आयोजन किया गया

दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन द्वारा आज दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान के अंतर्गत स्वच्छ दिल्ली संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर, सरदार राजा इकबाल सिंह ने निगम कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत के कारण ही राजधानी को साफ-सुथरा और रहने योग्य बनाए रखने में सफलता मिल रही है। श्री स‍िंह ने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि पूरे देश का चेहरा है, इसलिए इसे स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का भी आह्वान किया।