दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने आज आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की। आवारा कुत्तों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के नये संशोधित निर्देशों के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्रीमती शर्मा ने कुत्तों के उपयुक्त फीडिंग प्लेस की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आवारा कुत्तों की नसबंदी प्रक्रिया को तेजी से लागू करने और रेबीजग्रस्त कुत्तों को शेल्टर होम में रखने की ठोस योजना बनाने को कहा।
इस बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर दिए गए नये निर्देशों का स्वागत किया। श्री यादव ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद अब सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाएगा।