मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 5:35 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय ने शहर में कचरा उठाने की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की

 दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय ने निगम आयुक्त को एक पत्र लिखकर शहर में कचरा उठाने की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से निगम द्वारा कचरा समय पर नहीं उठाया जा रहा है, जिससे सड़कों पर कचरा जमा हो गया है और इस वजह से लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है।

महापौर ने कहा कि इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराने के बावजूद, अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम और कचरा उठाने वाली कंपनियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर जिम्मेदारियों से बच रही हैं। महापौर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह 20 अगस्त से 2 सितंबर तक उनके साथ हर दिन विभिन्‍न निगम क्षेत्रों का निरीक्षण करें और सफाई व्यवस्था की निगरानी करें।