जनवरी 21, 2026 7:26 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम का बजट 28 जनवरी को पेश किया जाएगा

दिल्‍ली नगर निगम का बजट इस महीने के 28 तारीख को प्रस्‍तुत किया जाएगा। नगर निगम की स्‍थायी समिति अध्‍यक्ष सत्‍या शर्मा ने आज यह जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि राजधानी दिल्ली और नगर निगम की वर्तमान परिस्थितियों का समग्र आकलन कर बजट को अंतिम रूप दिया गया है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलें और शहर के समग्र विकास को नई दिशा मिले।  नगर निगम की स्‍थायी समिति अध्‍यक्ष सत्‍या शर्मा ने कहा कि पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क, पार्क, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।