नवम्बर 30, 2025 1:48 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए मतदान जारी

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी के 580 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार सवेरे साढे 11 बजे तक 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। संगम विहार-ए में अब तक करीब 20 प्रतिशत, मुंडका में 17 प्रतिशत से अधिक और चांदनी चौक में 16 प्रतिशत से अधिक, ग्रेटर कैलाश में 7.16 प्रतिशत और द्वारका-बी में 8.37 प्रतिशत मतदान की खबर है। मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इन चुनावों में डेढ़ सौ से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं।