मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 8:10 अपराह्न

printer

दिल्ली में अवैध पार्किंग स्‍थलों पर महापौर सख्त, नगर निगम आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अवैध पार्किंग स्‍थलों का दिल्‍ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने संज्ञान लिया है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर इस मामले में पांच दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। निगम आयुक्त को आज लिखे एक पत्र में डॉ. ओबरॉय ने कहा है कि दिल्ली में विभिन्न जगहों पर अवैध पार्किंग से यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, नगर निगम को भी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। महापौर ने निगम आयुक्त को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा, दिल्‍ली के अवैध पार्किंग स्‍थलों को भी चिन्ह्ति करने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला