केन्द्र सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने की अफवाह का आज खंडन किया। प्रेस सूचना ब्यूरो – पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा था कि पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बंद किया जायेगा और यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर विस्थापित किया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है।