दिल्ली जल बोर्ड के द्वारका स्थित जल शोधन संयंत्र में होने वाले मरम्मत कार्य की वजह से कल संबंधित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम दबाव पर उपलब्ध रहेगी। जल बोर्ड के अनुसार 28 तारीख को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पानी की आपूर्ति कम दबाव पर उपलब्ध रहेगी। जल बोर्ड ने इन क्षेत्र के निवासियों को सलाह दी है कि वे आवश्यकतानुसार पानी भरकर रख लें और जरूरत पडने पर नजदीकी केंद्रो और केंद्रीय कक्ष से संपर्क कर पानी के टेंकर मंगा सकते हैं।