भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में कल जिस ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, उसका मुख्य आरोपी और सरगना कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि आरोपी युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है।
उन्होंने दावा किया कि आरोपी के मोबाइल फोन से कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से संबंधित संपर्क विवरण और अन्य जानकारी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सरगना से अपने संबंध पर जवाब देना चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने कल सबसे बड़े मादक पदार्थों का भंडाफोड़ किया, जिसमें 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच हजार छह सौ करोड़ रुपये है।