मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 2, 2024 8:10 अपराह्न

printer

दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मुख्य इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया

 

प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मुख्य इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा और उनकी पत्नी अल्का अरोड़ा समेत अन्य लोगों की आठ करोड 80 लाख रुपये की कीमत वाली विभिन्न अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। एक प्रेस वक्तव्य में जांच एजेंसी ने बताया कि पीएमएलए कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है। ईडी ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की गई जिसमें दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से संबंधित अपराध शामिल थे। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि जगदीश कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यकाल में फ्लो मीटर के अनुबंध को बढ़ी हुई कीमत पर एक निजी कंपनी को 38 करोड रूपये में दिया था। एफआईआर के अनुसार इस कंपनी के तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा न करने के बावजूद भी यह अनुबंध प्रदान किया गया था।