राजधानी दिल्ली में 25 मई शनिवार को होने वाले मतदान के लिए दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्पोर्ट कॉम्पलेक्स शिवाजी कॉलेज राजा गार्डन में एक शाम मतदान के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने वक्तव्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं का होना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर उनका प्रभाव बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक प्रमुख जनसंख्या समूह के रूप में, युवा मतदाता न सिर्फ चुनाव परिणामों को प्रभावित करते हैं बल्कि देश की नीति और राजनीति को नया आकार देते हैं। साथ ही देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। श्री कृष्णमूर्ति ने युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि विशेष रूप से पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं के पास मतदान से अपने विचारों को परिलक्षित करने का एक सुनहरा मौका है। कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्णमूर्ति ने शारीरिक चुनौतियों के बावजूद मतदान के लिए उत्सुक 95 से 100 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के किस्से भी साझा किए। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी योग्य मतदाताओं को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान निज़ामी ब्रदर्स द्वारा सूफी गायन और इंडियाज़ गॉट टैलेंट की टीमों द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने जा रहे युवा, कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहित कई लोग शामिल हुए।