अप्रैल 19, 2024 8:56 अपराह्न

printer

दिल्‍ली चुनाव आयोग ने राजधानी के लाडपुर गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया

 

दिल्‍ली चुनाव आयोग ने अपनी स्‍वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज राजधानी के लाडपुर गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया। इस मैच में विभिन्‍न आयु वर्ग के लोगों ने हिस्‍सा लिया। मैच के विजेताओं को पुरस्‍कार कल दिया जाएगा। इस अवसर पर आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अन्‍य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।

वहीं, चुनाव आयोग कार्यालय द्वारा रोहिणी क्षेत्र के एक स्‍कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता और त्रिनगर क्षेत्र में स्‍लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्‍या में स्‍कूली छात्रों ने हिस्‍सा लिया और मतदान के बारे में जागरूकता प्राप्‍त की।

दिल्‍ली चुनाव आयोग ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने और चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजधानी में स्‍वीप अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत दिल्‍ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा आयोग अपने सोशल मीडिया मंचों पर भी नागरिकों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान कर रहा है।